Friday 22 January 2016

प्रकृति पूछ रही है...

भोजन की तलाश में मनुष्य जंगल में गया और जंगल समाप्त होने लगे पानी पीने मनुष्य नदी की तरफ गया और नदी प्रदूषित हो गयी मनुष्य विकास के लिए मनुष्य के पास गया और दंगा हो गया मनुष्य ने रक्षा के लिए परमाणु बम बनाया और 100000 लोग बम विस्फोट में मर गए मनुष्य के सभी कार्य विडम्बना और विरोधाभास का पर्याय क्यों हैं? प्रकृति मनुष्य से पूछ रही है कि वह चाहता क्या है?

(फोटो: सुमेर सिंह राठौड़)

No comments:

Post a Comment