Monday 29 February 2016

किसान : पिता की भूमिका में एक पुत्र

किसान घर में कभी भी नहीं रोता। क्यों? वह आँसू के बूंद खेत के लिए बचाकर रख लेता है कि अगर भगवान दगा दे गए तो शायद ये काम आ जाएँ। वह ऑफिस में जाता है तो ऊँचाई पर नहीं बैठता क्यों कि वह जानता है कि अधिक ऊँचाई से दुनियाँ बहुत छोटी लगती है पर ऊँचाई उसी जमीन पर खड़ी होती है। किसान एक पुत्र होता है पर हमेशा पिता की भूमिका निभाता है।



No comments:

Post a Comment